Virat Kohli Naveen Ul Haq: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक की आईपीएल में हुई लड़ाई को कौन भूल सकता है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब सही हो गया है, लेकिन कोहली और नवीन जब भी एक दूसरे के सामने आते हैं, फैंस में रोमांच भर जाता है। एक ऐसा ही नजारा भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कपके सुपर-8 मुकाबले में सामने आया।
नवीन उल हक की गेंद पर ठोका करारा छक्का
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक की जमकर कुटाई की। ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला। नवीन उल हक की पहली गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लिए। इसके बाद दो गेंदें खाली निकलीं। फिर चौथी पर बड़ा शॉट लगाने की फिराक में बैठे कोहली ने बेखौफ अंदाज अपनाया। नवीन ने जैसे ही ये बॉल फेंकी, विराट ने आगे बढ़कर बल्ले का मुंह खोला और ऑफ स्टंप से दूर जाती गेंद पर डाउन द ग्राउंड छक्का जमा दिया। विराट का ये छक्का इतना कड़क था कि बॉल सीधा स्क्रीन पर जाकर लगी। ये नजारा देख नवीन उल हक का मुंह बन गया। नवीन के इस ओवर से कुल 9 रन आए।