T20 World Cup 2024 ENG vs OMAN: टी20 विश्व कप में 28वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में ये पहली जीत है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने अपनी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं ओमान पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया है।
सुपर-8 में ऐसे पहुंचेगी इंग्लैंड
टूर्नामेंट की शुरुआत में इंग्लैंड का पहला ही मैच बारिश के चलते धूल गया था। इसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इंग्लैंड पर सुपर-8 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। वहीं एक ही जीत ने इंग्लैंड को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाया है। ग्रुप बी में अब इंग्लैंड 3 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ इंग्लैंड का नेट रनरेट +3.081 हो गया है।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सुपर-8 में इस टीम से हो सकता है दूसरा मैच, सामने आया अनोखा समीकरण
स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड की होगी एंट्री
ग्रुप बी में फिलहाल स्कॉटलैंड की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। फिलहाल स्कॉटलैंड के 5 प्वाइंट्स है। अब इंग्लैंड को स्कॉटलैंड की हार की कामना करनी होगी। अगर स्कॉटलैंड अगला मैच हार जाती है और इंग्लैंड जीत जाती है तो इंग्लैंड के पास 5 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हो जाएंगे लेकिन इंग्लिश टीम का नेट रनरेट स्कॉटलैंड से बेहतर हो जाएगा और इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।