T20 World Cup 2024:ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गए मैच में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की। कंगारू टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में वॉर्नर ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं जब मैच के दौरान वॉर्नर आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उनके साथ एक अजीब घटना हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ड्रेसिंग रूम का रास्ता भूले वॉर्नर
इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 51 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान वॉर्नर ने 6 चौके और एक छक्का लगाया था। मैच में आउट होने के बाद जब वॉर्नर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो किसी गलत ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले थे। वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम की बजाय दूसरे ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जीत के बाद भी मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया टीम, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई चिंता
जिसके बाद वॉर्नर को किसी ने आवाज लगाकर बताया कि वो गलत ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे हैं। उसके बाद वॉर्नर सीड़ियों से नीचे आते हैं और अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हैं। वॉर्नर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।