Eng vs USA: T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का मुकाबला USA से हो रहा है। T20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को आज USA के खिलाफ जीत हर हाल में ही हासिल करनी होगी। इस अहम मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने USA के खिलाफ हैट्रिक हासिल की है।
USA के खिलाफ हासिल की हैट्रिक
USA के खिलाफ मैच में क्रिस जॉर्डन ने पारी के 19वें ओवर में की तीसरी गेंद पर उन्होंने अली खान को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर नोसथुश केनिगे और सौरभ नेत्रवलकर को भी आउट किया। इसी के साथ उन्होंने टी 20 में अपनी पहली हैट्रिक को हासिल किया।
वो इंग्लैंड के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक मिली है। इसके अलावा वो इस वर्ल्ड कप में दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्हें हैट्रिक मिली है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने पिछले दो मैचों में दो बार हैट्रिक हासिल की है।