T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: विश्व कप में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को पहली बार हराया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने कंगारू टीम के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जो पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी आसान माना जा रहा था लेकिन किसको पता था अफगानिस्तान के खतरनाक गेंदबाजी लाइन-अप के सामने कंगारू टीम घुटने टेक देगी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने कंगारू टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।
ऑस्ट्रेलिया की हार का ये रहा टर्निंग प्वाइंट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। फैंस को लग रहा था मैक्सवेल एक बार फिर से वनडे विश्व कप 2023 वाला इतिहास दोहरा सकते हैं लेकिन गुलबदीन की गेंद पर नूर अहमद ने मैक्सवेल का शानदार कैच पकड़ा। जिसके चलते मैक्सवेल 59 रन बनाकर आउट हुए। यहां से मैच का पूरा रूख ही बदल गया था। मैक्सवेल के कैच को मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा था। अगर मैक्सवेल आखिर तक क्रीज पर टिक जाते तो शायद मैच का रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होता
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार ने उलझाया सेमीफाइनल का समीकरण, भारत की राह हुई आसान