TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

T20 WC 2024 से पहले भारत को मिला नया फिनिशर, जल्द मिल सकता है डेब्यू का मौका

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बीच कभी भी बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। ऐसे में अब एक खिलाड़ी ने और इस टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। आईपीएल में ये खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभा रहा है।

t20 world cup 2024 ashutosh sharma team india squad Image Credit: Social Media
T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में मुंबई ने पंजाब किंग्स पर 9 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच को भले ही मुंबई ने अपने नाम किया हो लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पंजाब के एक युवा खिलाड़ी ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। अब हर तरफ इस खिलाड़ी की मुंबई के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी की चर्चा हो रही है। फैंस का मानना है कि अब टीम इंडिया को एक नया फिनिशर मिल गया है और इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए।

कौन है ये नया फिनिशर?

मुबंई इंडियंस ने 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 192 रन बनाए थे। जिसके बाद पंजाब के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य था, हालांकि पंजाब इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई लेकिन टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने मैच में एक बार फिर से तूफानी पारी खेली। आशुतोष ने इस मैच में महज 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। अब हर कोई आशुतोष की इस पारी की सहारना कर रहा है। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी आशुतोष की जमकर तारीफ की।

टी20 विश्व कप 2024 में हो सकती है एंट्री

आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए दिखाई देगी। आईपीएल के दौरान ही विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें भी सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी हुई हैं। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई सेलेक्टर्स टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुन सकते हैं। ऐसे में इस सीजन आशुतोष ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान खीचने का काम किया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आशुतोष शर्मा को जल्द ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जीत के बाद भी हार्दिक पांड्या को मिली सजा, BCCI ने ठोका जुर्माना ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या हार्दिक से ही नाखुश टीम के खिलाड़ी? गेंदबाज ने कर दिया पांड्या को नजरअंदाज ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया से इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका


Topics:

---विज्ञापन---