T20 Mumbai League 2025: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को टी20 मुंबई लीग 2025 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। यह हाई-वोल्टेज टूर्नामेंट अब 4 जून से 12 जून के बीच खेला जाएगा। मुकाबले मुंबई के दो बड़े स्टेडियम वानखेड़े और डीवाई पाटिल में आयोजित होंगे। लीग का शेड्यूल आईपीएल 2025 के आगे बढ़ने और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए बदला गया है।
हर दिन होंगे चार मुकाबले
नौ दिनों तक चलने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में रोजाना चार मुकाबले होंगे दो वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे और रात 7:30 बजे, वहीं डीवाई पाटिल स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे और शाम 5:30 बजे मैच होंगे।
---विज्ञापन---
टूर्नामेंट की शुरुआत 4 जून को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शिवम दुबे की एआरसीएस अंधेरी और श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कन्स के बीच मुकाबले से होगी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट का मुकाबला ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स से होगा।
---विज्ञापन---
नॉकआउट मुकाबलों का रोमांच
हर टीम लीग स्टेज में 5 मैच खेलेगी। टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 10 जून को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। फाइनल मुकाबला भी 12 जून को यहीं खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक-एक रिजर्व डे (11 और 13 जून) रखा गया है।
छह साल बाद वापसी कर रही T20 मुंबई लीग का तीसरा सीजन मुंबई के घरेलू क्रिकेटरों को बड़ा मंच देने जा रहा है। MCA सचिव अभय हडप ने कहा, 'राष्ट्रीय हित और आईपीएल से टकराव से बचने के लिए लीग को दोबारा शेड्यूल किया गया है। हमें भरोसा है कि यह सीजन मुंबई को नए सितारे देगा।'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक शर्मा कर रहे हैं छक्को की बारिश, पूरन-हेड की बराबरी पर पहुंचे