The Hundred League: आईपीएल फ्रेंचाइजियों का इंग्लैंड के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में टीमों को खरीदने का दौर जारी है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस लीग की टीमों की हिस्सेदारी हासिल की थी। अब इसमें सन नेटवर्क की भी एंट्री हो गई है, जो काव्या मारन के पिता कालनिधि मारन की कंपनी है। आईपीएल में खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इसी ग्रुप की टीम है। इस ग्रुप ने टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
सन ग्रुप ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई, जहां उसने सुपरचार्जर्स की 100 प्रतिशत वैल्यूएशन हासिल करने के लिए £100 मिलियन (लगभग 1000 करोड़ रुपए) की बोली लगाई। सन ग्रुप ने इस दौरान बोली लगाने की इच्छुक दो पार्टियों को रेस में पीछे छोड़ा। बता दें कि नियमों के मुताबिक कोई भी फ्रेंचाइजी 'द हंड्रेड' की टीमों की ज्यादा से ज्यादा 49% हिस्सेदारी ही हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Rohit-Virat की जगह के दावेदार कौन? पूर्व भारतीय कोच ने बताए इन दो खिलाड़ियों के नाम
सन ग्रुप को चुकाने होंगे लगभग 500 करोड़ रुपये
इस तरह सन ग्रुप को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम में ज्यादा से ज्यादा 49% हिस्सेदारी ही मिल पाएगी। अगर उन्हें 49% हिस्सेदारी मिलती है तो उसके लिए उन्हें लगभग 500 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड अब तक छह टीमों को बेच चुका है, जिसमें नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के अलावा लंदन स्पिरिट, ओवल इनविंसिबल्स, वेल्श फायर, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और बर्मिंघम फीनिक्स का नाम शामिल है। इसके अलावा ट्रेंट रॉकेट्स और सदर्न ब्रेव बिकने के लिए तैयार हैं।
सन ग्रुप के पास SA20 में भी एक टीम
बताया जा रहा है कि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को खरीदने के लिए सन ग्रुप हमेशा से ही इच्छुक था। टीम के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद है जबकि टीम की SA20 में भी एक टीम है, जिसका नाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप है। वर्तमान में आईपीएल में उनकी अगुवाई पैट कमिंस कर रहे हैं, जो यकीनन वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सम्मानित कप्तानों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विकेटकीपिंग में रोहित शर्मा की पहली पसंद कौन? हिटमैन ने दे दिया जवाब