Steve Smith Century: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने जोरदार शतक ठोक दिया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे स्मिथ ने गॉल स्टेडियम में श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्मिथ ने अपनी इस इनिंग के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे किए। स्मिथ के बल्ले से निकला यह टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक है। स्मिथ ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में स्मिथ से ज्यादा शतक सिर्फ रिकी पोंटिंग ने ही लगाए हैं।
Test century number 35 for Australia’s talisman Steve Smith 🙌#WTC25 | #SLvAUS 📝: https://t.co/8NKpfnNf96 pic.twitter.com/4Fs0arCu6o
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 29, 2025
स्मिथ का जोरदार शतक
गॉल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। मार्नस लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे स्मिथ ने श्रीलंका के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के खिलाफ दमदार शॉट्स लगाए। स्मिथ ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी जमाने के बाद स्मिथ ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया। जेफरी वेंडरसे के खिलाफ कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज ने एक ही ओवर में दो चौके जमाए।
स्मिथ के बल्ले से निकला यह 35वां शतक है। स्मिथ अपनी इस पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। खबर लिखे जाने तक स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी हो चुकी है।
It’s another Steve Smith Test match hundred!
His third in the last four matches, and the 35th of his glittering career 🔥#SLvAUS pic.twitter.com/Xm9tH1cfpp
— 7Cricket (@7Cricket) January 29, 2025
गावस्कर का रिकॉर्ड चकनाचूर
स्टीव स्मिथ ने इस सेंचुरी के साथ ही सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला है। टेस्ट में गावस्कर के नाम 34 शतक दर्ज हैं, जबकि स्मिथ ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब 35 शतक ठोक दिए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने टेस्ट में कुल 51 शतक लगाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर जैक कालिस 45 सेंचुरी के साथ मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 41 शतक जमाए। स्मिथ अब इस लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।