IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यह मामला अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तक पहुंच चुका है। SRH का आरोप है कि HCA के अध्यक्ष जगन मोहन राव मैच के दौरान अतिरिक्त टिकटों की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर टीम को ब्लैकमेल कर रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को HCA ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
SRH और HCA के बीच विवाद सुलझा
यह मामला जब BCCI तक पहुंचा तो बोर्ड ने बीच में आकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने SRH और HCA से एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर कराए हैं। इस समझौते के तहत:
- SRH का प्रबंधन अब BCCI द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार ही HCA को टिकट और पास देगा।
- HCA भी अब तय नियमों से हटकर SRH से अतिरिक्त टिकट या पास की मांग नहीं करेगा।
जानें क्या है पूरा मामला
SRH टीम प्रबंधन ने 30 मार्च को BCCI को ईमेल भेजकर शिकायत की थी कि HCA अध्यक्ष जगन मोहन राव ने 27 मार्च को LSG के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले कॉर्पोरेट बॉक्स बंद कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राव ने तय सीमा से ज्यादा टिकटों और फ्री पास को लेकर आखिरी समय पर बैठक बुलाने की मांग की थी, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। SRH ने इस पूरे मामले को “काफी परेशान करने वाला” बताया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को ईमेल लिखकर कहा कि अगर एचसीए उन्हें इसी तरह मुफ्त पास के लिए दबाव डालकर धमकाता रहा, तो वे अपने घरेलू मैच किसी दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं।
SRH ने आरोप लगाया कि HCA अध्यक्ष राव ने IPL शुरू होने से कुछ दिन पहले हर मैच के लिए 10% यानी 3,900 टिकट खरीदकर ब्लॉक करने की मांग की थी। यह संख्या पहले से तय 3,900 टिकटों के अलावा थी। SRH प्रबंधन ने टिकट बिक्री में पारदर्शिता को लेकर चिंता जताई और इस मांग को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद, राव ने कम से कम 2,500 अतिरिक्त टिकट न देने पर सहयोग न करने की धमकी दी।
SRH ने HCA के अन्य अधिकारियों को कहा धन्यवाद
SRH प्रबंधन ने इस पूरे मामले में HCA के अन्य अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। SRH ने कहा, “हम साफ करना चाहते हैं कि हमें HCA के सचिव, CEO, कोषाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है।” इसके अलावा SRH ने यह भी कहा कि “मैच के आयोजन के दौरान उन्होंने बेहतरीन सहयोग दिया और स्थिति को अच्छे से संभाला, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।”