SRH vs PBKS:IPL 2024 के 69वें मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक (71) की बदौलत 214 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया। तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा जीत के हीरो रहे।
दूसरे स्थान पर पहुंची हैदराबाद
इस जीत के साथ ही SRH ने पॉइंट्स टेबल में छलांग भी लगाई है। टीम ने लीग स्टेज के सभी 14 मुकाबलों में से 8 मैच जीते हैं। वहीं 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। 17 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 13 में से 9 जीत और 18 अंकों के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स अभी भी अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। 13 में से 8 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे और 14 में से 7 जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथ नंबर पर है।