SRH vs CSK Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद ने 3 में से 1 मैच जीता है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली CSK ने 3 में से 2 मैच अपने नाम किए है।
टॉस के दौरान पैट कमिंस ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और पूरे मैच के दौरान ऐसा ही रहना चाहिए। हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। मयंक अग्रवाल बीमार हैं, ऐसे में नितीश रेड्डी को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।"
चेन्नई ने किए 3 बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, "सब बहुत अच्छा चल रहा है। टीम अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है। मेरे लिए कुछ खास नहीं बदला है, जाहिर तौर पर यह एक नई चुनौती है, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मथीशा पथिराना को आराम दिया गया है। हमने तीन बदलाव किए हैं। मोईन अली, महेश तीक्षणा और मुकेश चौधरी को जगह मिली है।"