Smriti Mandhana Created History: भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रच दिया. मंधाना ने इस मैच में 18 रन बनाते ही कमाल कर दिया और एशिया में बड़ा कारनामा करने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं. मंधाना से पहले कोई भी खिलाड़ी एशिया में ऐसा कारनामा नहीं कर पाया था. लेकिन अब भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन भी किया और 8 रनों से बाजी मार ली.
मंधाना बनीं पहली खिलाड़ी
दरअसल, मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे करने वाली पहली एशियाई बैटर बन गई हैं. मंधाना से पहले ये कारनामा किसी ने अपने नाम नहीं किया था. इस मैच से पहले मंधाना ने 153 टी-20 मैच की 147 पारियों में 3982 रन बनाए थे. वहीं अपने 154वें मैच में उन्होंने 18 रन बनाते ही इतिहास रच दिया. मंधाना ने इस मैच में 4 चौके की मदद से 25 गेंदों में 25 रन बनाए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 की तैयारी के लिए टीम इंडिया के पास है आखिरी मौका, जनवरी में होगा असली टेस्ट
---विज्ञापन---
वर्ल्ड कप 2025 में बनाए सबसे ज्यादा
शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना ने हाल ही में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों को अपने नाम किया. वहीं ओवरऑल वह दूसरे नंबर पर रहीं. मंधाना ने 9 मैच में 54.25 की औसत के साथ 434 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs PAK U19: फाइनल में हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक
भारत ने जीता पहला मुकाबला
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 14.4 ओवर में ही मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंनै 10 चौके भी लगाए.