Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Shubman Gill या Yashasvi Jaiswal, Champions Trophy के लिए किसका दावा पुख्ता, देखें आंकड़े

Shubman Gill vs Yashasvi Jaiswal: चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों के बीच ओपनिंग को लेकर टक्कर है। आइए जानते हैं कि दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर हैं।

Shubman Gill vs Yashasvi Jaiswal
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगी, जो 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वैसे तो टीम में कप्तान रोहित के साथ उप-कप्तान शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है, लेकिन इसके लिए युवा यशस्वी जायसवाल भी दावेदारी ठोक रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में से किसका दावा मजबूत है।

दोनों खिलाड़ियों का दावा मजबूत

यशस्वी को अब तक वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, जबकि गिल ने भारत की ओर से 47 वनडे में 58.2 की जोरदार औसत से 2328 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लास में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.16 की औसत के साथ 4481 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 268 रनों का है, जबकि उन्होंने 13 शतक और 19 फिफ्टी बनाए हैं। इस दौरान गिल के बल्ले से 67.17 स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं, जो दर्शाता है कि जरूरत पड़ने पर वे तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। यह भी पढ़ें: Team India का ये सितारा Champions Trophy में क्यों नहीं? हरभजन ने सिलेक्शन पर उठाए सवाल

यशस्वी औसत के मामले में गिल से आगे 

दूसरी ओर यशस्वी ने अब तक 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 62.40 की औसत से 3682 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 66.37 है, जो गिल से थोड़ा कम है, लेकिन वो भी जरूरत के हिसाब से तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जायसवाल ने अब तक 441 चौके और 63 छक्के लगाए हैं, जिससे पता चलता है कि वह प्रतिभा और बाउंड्री लगाने की क्षमता के मामले में गिल से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

यशस्वी के बल्ले से निकली हैं कई बड़ी पारियां

गिल को अब तक भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी बनने की उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाना पड़ा है। साथ ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दुनिया भर के कई बॉलिंग अटैक का सामना करना पड़ा है, जो उनके फर्स्ट क्लास के आंकड़ों में एक नया आयाम जोड़ता है। दूसरी ओर जायसवाल का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में शानदार रहा है। शतकों और फिफ्टी की संख्या को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्रीज पर जम जाने पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। हालांकि जायसवाल का ज्यादा औसत साबित करता है कि वो बड़ी पारी खेलना पसंद करते हैं। यह भी पढ़ें: बाघ के हमले से भारतीय क्रिकेटर के करीबी की मौत, सरकार ने दिया 5 लाख का मुआवजा


Topics:

---विज्ञापन---