Team India Captain: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। रोहित को इससे पहले टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था। जिसमें हार्दिक पांड्या आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आए थे। तब कहा जाने लगा कि टी-20 में हार्दिक ही टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे। वहीं शुभमन गिल को भी भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जाने लगा। हार्दिक को तो टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है, लेकिन उनके प्रदर्शन और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ चल रहा है। क्या हार्दिक ही अगले कप्तान होंगे या फिर कोई और विकल्प हो सकता है। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। अब रॉबिन उथप्पा ने भी इसे लेकर अपनी राय रखी है।
रॉबिन उथप्पा ने किया श्रेयस अय्यर का समर्थन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर को भारत का अगला कप्तान बनाने का समर्थन किया है। श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है। वह दो टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान भी हैं। इससे पहले श्रेयस ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी।
भविष्य के कप्तान
उथप्पा ने जियोसिनेमा से कहा- "वह भविष्य के भारतीय कप्तान बनने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह शुभमन गिल से आगे कतार में हैं। अय्यर के पास टीम को संभालने के लिए सभी गुण हैं। उनके पास वो कैरेक्टर है। उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उथप्पा ने कहा कि श्रेयस गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर के साथ काम कर रहे हैं। ये तीनों ही बेहद मजबूत व्यक्तित्व हैं।''
अगले कप्तान बनने के लिए सही चुनाव
उथप्पा का मानना है कि श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। उन्होंने सही फैसले लेते हुए पूरे आईपीएल सत्र में आगे बढ़ना सीखा। उन्होंने यह सब प्रभुत्व के साथ किया है। इससे आपको उनके कैरेक्टर के बार में पता चलता है। यही वजह है कि वह अगले भारतीय कप्तान बनने के लिए सही व्यक्ति होंगे।