Shikhar Dhawan Gautam Gambhir Team India Head Coach: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के हेड कोचपद के लिए गौतम गंभीर के नाम पर आखिरकार मुहर लग गई। मंगलवार को गंभीर के हेड कोच बनने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सस्पेंस खत्म कर दिया।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर इस भूमिका के लिए गंभीर के नाम का ऐलान किया। गौतम गंभीर दिसंबर 2027 तक हेड कोच की भूमिका में रहेंगे। उन्हें हेड कोच बनने के बाद बधाइयां मिल रही हैं। भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने भी उन्हें बधाई दी है।
इंस्टाग्राम पर किया कमेंट
शिखर धवन ने गौतम गंभीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा- ''बधाई हो गौती भाई।'' कहा जा रहा है कि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद कई नए खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। जबकि खराब प्रदर्शन वाले कई खिलाड़ियों पर खतरा भी मंडरा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि शिखर धवन भी वापसी कर सकते हैं।