TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर के शतक में शशांक बन गए रोड़ा! खुद बताया क्यों पंजाब के कप्तान को रखा स्ट्राइक से दूर

श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया। हालांकि, वह अपना शतक पूरा करने से महज 3 रन दूर रह गए।

GT vs PBKS
Shreyas Iyer Century Shashank: 42 गेंदों में 97 रन बनाकर श्रेयस अय्यर क्रीज पर खड़े हुए थे। हर किसी को उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 का पहला शतक अय्यर के बल्ले से आ रहा है। आखिरी ओवर में स्ट्राइक शशांक सिंह के पास थी। सभी की चाहत यही थी कि शशांक ओवर की किसी भी गेंद पर एक रन लेकर पंजाब के नए कप्तान को स्ट्राइक पर लेकर आएं। हालांकि, मोहम्मद सिराज के खिलाफ पारी के 20वें ओवर में शशांक अपनी तूफानी बल्लेबाजी में ही बिजी रह गए। ओवर से शशांक ने 23 रन तो बटोरे, लेकिन अय्यर का शतक नहीं पूरा हो सका। श्रेयस दूसरे छोर पर खड़े होकर शशांक की विस्फोटक बैटिंग का नजारा ही देखते रह गए। इनिंग खत्म होने के बाद शशांक ने बताया कि उन्हें कप्तान अय्यर से आदेश मिला था कि वह पहली गेंद से ही अपने शॉट्स खेलें और उनके शतक के बारे में ना सोचें।

शशांक ने खोला राज

शशांक ने पंजाब किंग्स की पारी खत्म होने के बाद बातचीत करते हुए कहा, "यह एक अच्छी केमियो थी। जिस तरह श्रेयस बैटिंग कर रहे थे वो लाजवाब था। मैं उन्हें डगआउट से देख रहा था। मैं जैसे ही मैदान पर आया श्रेयस ने मुझे पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलने के लिए कहा। उन्होंने मुझे कहा कि तुम मेरे शतक की तरफ मत देखो और बस अपने शॉट्स खेलो। मैं बस बॉल को देख रहा था और हिट कर रहा था। मैं बाउंड्री की तलाश कर रहा था। मैं जिस नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं उस पोजीशन पर खेलने के लिए टीम और मैनेजमेंट का मुझे बैक करना जरूरी हो जाता है। मैं अपने शॉट्स को पूरी आजादी के साथ खेलने का प्रयास करता हूं। मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करता हूं।"

अय्यर-शशांक ने मचाया धमाल

प्रभसिमरन के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। अय्यर ने गुजरात टाइटंस के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए। श्रेयस ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पंजाब के कप्तान ने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, अंतिम ओवरों में शशांक ने सिर्फ 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 44 रन ठोके। 275 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए शशांक ने 6 चौके और दो सिक्स जमाए।


Topics:

---विज्ञापन---