IPL 2025: रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और फाइनल में जगह बना चुकी है। इसके साथ ही टीम 17 साल का सूखा खत्म करने की कगार पर है। टीम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन ने बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस साल आरसीबी ट्रॉफी जीतने वाली है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का दावा किया।
आरसीबी ने मौजूदा टूर्नामेंट के लीग स्टेज को 14 मैचों में से नौ जीत और दूसरे स्थान पर रहकर खत्म किया। टीम के 19 पॉइंट्स रहे, जिसके दम पर वह नौ साल बाद टॉप-2 में रही। वॉटसन ने यह बयान एक क्रिकेट शो के दौरान दिया, जहां उनसे आईपीएल 2025 की संभावित विजेता टीम के बारे में पूछा गया। उन्होंने बिना झिझक यहां आरसीबी का नाम लिया और कहा कि विराट इस बार फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम करेंगे।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी का केरल कम्यूनिटी ने दुबई में किया स्वागत, मच गया हंगामा, वीडियो वायरल
ऐसा है टीम का रिकॉर्ड
आरसीबी आईपीएल इतिहास की उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। टीम पिछले 17 सालों में तीन बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही, लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी। लेकिन अब टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे लग रहा है कि टीम का 17 साल का सूखा खत्म हो सकता है।
दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आरसीबी के सबसे प्रतिष्ठित और लम्बे समय से जुड़े खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम के लिए आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली का फॉर्म 2024 सीजन में भी शानदार रहा है, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड जाते ही करुण नायर ने जड़ डाली धांसू डबल सेंचुरी, बन गए विराट कोहली के ‘परफेक्ट’ रिप्लेसमेंट