Sarfaraz Khan Run out On Debut : इंग्लैंड के खिलाफ जबदस्त बल्लेबाजी कर रहे सरफराज खान 62 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सरफराज खान टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के एक गलत कॉल की वजह से रन आउट हो गए। जिसे देखने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्सा दिखाए बिना खुद को रोक नहीं पाए। इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया। सरफराज खान के डेब्यू के बाद उनके पिता के साथ-साथ सभी फैंस भी भावुक हो गए।
जब रोहित शर्मा के आउट होने पर सरफराज खान मैदान पर जा रहे थे। उस समय खुद रोहित शर्मा ने सरफराज खान को बधाई दी थी। मगर उसके बाद जब उन्होंने बल्लेबाजी करना शुरू किया तो ऐसा लग रहा था कि कोई भी इंग्लैंड का गेंदबाज सरफराज खान को शतक लगाने से रोक नहीं पाएगा। मगर इंग्लैंड के गेंदबाज तो नहीं पर रवींद्र जडेजा के एक गलत कॉल ने सरफराज खान की पारी सिर्फ 62 रन पर समाप्त कर दी और शतक लगाने से रोक दिया।
जडेजा ने की गलत कॉल
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे सरफराज खान ने सिर्फ 48 गेंदों पर टेस्ट का पहला अर्धशतक जमाया। जिसके बाद वह करियर के पहले टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। सरफराज खान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद भी तेज खेलना जारी रखा था। मगर जब जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस समय जेम्स एंडरसन की एक गेंद को वह सामने खेलकर एक रन की मांग करते हैं।
पर गेंद को तेजी से वुड के पास जाता देख जडेजा रन लेने से मना कर देते हैं। हालांकि जब तक जडेजा रन के लिए मना करते तब तक सरफराज खान आधी पिच तक का सफर तय कर चुके थे। वहीं वुड ने भी गेंद को जल्दी से उठाकर सीधा विकेट पर दे मारी। जिसकी वजह से सरफराज खान जडेजा की गलती के कारण अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए।