Sachin Tendulkar Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। उन्हें आईपीएल के दौरान भी कई मैचों में देखा गया। वह 7 मई को वानखेड़ में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चीयर करती नजर आई थीं। सचिन की लाड़ली बेटी खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। अब उन्होंने अपने जीवन में नया मुकाम हासिल किया। जिससे फैंस उन्हें 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहकर पुकार रहे हैं।
मेडिसन विभाग में हासिल की मास्टर डिग्री
दरअसल, सारा तेंदुलकर ने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है। उन्हें यूनिवर्सिटी में मंच पर बुलाकर ये डिग्री दी गई। सचिन तेंदुलकर ने इस खास लम्हे को शेयर कर ढेर सारा प्यार लुटाया है। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारी बेटी ने यूसीएल के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिस्टिंक्शन के साथ मास्टर डिग्री पूरी की है।
यहां तक पहुंचने के लिए इतने साल तक उसने कड़ी मेहनत की। इसे देखकर माता-पिता के रूप में हमें बहुत गर्व महसूस होता है। तेंदुलकर ने आगे लिखा- यह आसान नहीं है। यहां भविष्य के लिए आपके सभी सपने हैं। हम जानते हैं कि आप उन्हें साकार करेंगी। आपको ढेर सारा प्यार।
अंबानी स्कूल से की पढ़ाई
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद वह लंदन की यूसीएल (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन) से मेडिसन की पढ़ाई करने चली गईं। अब उन्होंने अपनी डिग्री पूरी कर ली है। जोकि उनके परिवार के लिए बेहद खास पल है।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव
सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सारा तेंदुलकर के 6.5 मिलियन यानी करीब 65 लाख फॉलोअर्स हैं। ये संख्या लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज और फोटोज वायरल हुए हैं।
मॉडलिंग में एक्टिव
सारा तेंदुलकर ने भले ही मेडिसन की पढ़ाई की हो, लेकिन वे मॉडलिंग में करियर बनाती नजर आ रही हैं। वह अब तक कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। जिसमें सैमसंग और कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों के नाम शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने एक गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म के लिए भी कैंपेन किया था। सारा ने अपने नाम से एक वेबसाइट भी बनवाई है। सारा के नाम के चर्चे अक्सर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ होते रहे हैं। हालांकि अब तक किसी ने भी इस रिश्ते का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो…’ जयपुर की जनता ने शुभमन गिल को चिढ़ाया ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने फैंस को दिया खास मैसेज, 1 लाइन में कही दिल की बात