TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका पहला वनडे शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया तहलका

Ruturaj Gaikwad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जा रहा है. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धांसू शतक अपने नाम किया.

गायकवाड़ का पहला वनडे शतक

Ruturaj Gaikwad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में ही आउट हो गए. इसके बाद मोर्चा विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाला. गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली.

गायकवाड़ का पहला शतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर तलहका मचाया. उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. गायकवाड़ इससे पहले टी-20 में भारत के लिए शानदार शतक जमा चुके हैं. उन्होंने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और धमाल मचा दिया.

---विज्ञापन---

शतक के बाद गायकवाड़ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्होंने 83 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

मार्को यानसेन ने उन्हें चलता किया. इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने निराशाजनक पारी खेली थी. उन्होंने केवल 8 रन बनाए थे. इससे पहले गायकवाड़ ने भारत के लिए 7 वनडे खेले थे. लेकिन वह एक भी शतक नहीं जमा पाए थे. लेकिन 8वें वनडे में उन्होंने अपना पहला वनडे शतक जमाया. हालांकि वह टी2-20 में भारत के लिए शतक जमा चुके हैं.

गायकवाड़ भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. यूसुफ पठान ने साल 2011 में भारत के लिए सबसे तेज 68 गेंदों में वनडे में शतक ठोका था.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में कितनों पर लगेगी बोली? इतने विदेशी और भारतीय शामिल, आंकड़ा आया सामने

मजबूत स्थिति में भारत

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना चुकी है. विराट कोहली 88 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 98 रन बना चुके हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 8 गेंदों में 14 और यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 22 रन बनाए. केएल राहुल कोहली का साथ दे रहे हैं और वह 5 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: Virat Kohli को मिला तूफानी बल्लेबाजी का इनाम, शुभमन गिल को हुआ नुकसान 


Topics:

---विज्ञापन---