Team India ODI Schedule 2026: रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. 2025 में दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में तबाही मचाई और फिर ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका दौरे पर भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. साफ तौर पर दोनों 2027 के वर्ल्ड कप को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ रहे हैं. इसके पहले 2026 इन दोनों प्लेयर्स के लिए अहम रहने वाला है. अगले साल ये दोनों ही 18 वनडे मैचों में हिस्सा लेते हुए नजर आ सकते हैं. आइए टीम इंडिया के 2026 में वनडे शेड्यूल पर नजर डालते हैं.
भारत vs न्यूजीलैंड (3 मैच)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. 11, 14 और 18 जनवरी को मैच होंगे. वडोदरा, राजकोट और इंदौर में मैचों का आयोजन होगा.
---विज्ञापन---
भारत vs अफगानिस्तान (3 मैच)
अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करने वाली है. दोनों देशों के बीच भी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है. अभी मैचों को लेकर जानकारी नहीं आई है लेकिन जून में श्रृंखला होगी.
---विज्ञापन---
इंग्लैंड vs भारत (3 मैच)
भारतीय टीम दो घरेलू वनडे सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. 14 जुलाई को बर्मिंघम, 16 जुलाई को कार्डिफ और 19 जुलाई को लंदन में मैच होंगे.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: खत्म हुआ मोहम्मद शमी का इंतजार! इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है धमाकेदार वापसी
भारत vs वेस्टइंडीज (3 मैच)
वेस्टइंडीज टीम हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी. अब विंडीज टीम 2026 में वनडे सीरीज के लिए भारत आने वाली है. सितंबर-अक्टूबर में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा.
न्यूजीलैंड vs भारत (3 मैच)
साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड टीम भारत आने वाली है. अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौर करने वाली है. उनके बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.
भारत vs श्रीलंका (3 मैच)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दिसंबर 2026 में होने वाली है. दोनों देशों की ये श्रृंखला वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम रहेगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं और उन्हें इन सभी सीरीज के बीच पर्याप्त ब्रेक मिलेगा. ऐसे में वो बिना कोई मैच मिस किए 2026 में सभी 6 श्रृंखला का हिस्सा बन सकते हैं और पूरे 18 मुकाबले खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट जगत में पसरा मातम, महज 34 साल की उम्र में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा