Rohit Sharma Dance Video: भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी के साथ वतन वापस लौटकर अब फैंस के साथ मिलकर भव्य जश्न मनाने वाली है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम लगभग सुबह 6 बजे दिल्ली एयर पोर्ट पहुंच चुकी थी, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 7 बजे के आस-पास होटल पहुंचने के लिए एयर पोर्ट से बाहर निकले।
जहां रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को हवा में उठाकर फैंस को दिखा और फैंस सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। वहीं रोहित शर्मा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। अब रोहित और सूर्यकुमार का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जमकर थिरके रोहित-सूर्या
होटल के बाहर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को जमकर नाचते हुए भी देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित और सूर्यकुमार के देशी डांस ने फैंस का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- ट्रॉफी के साथ वतन लौटने के बाद अब आगे क्या? यहां देखें Team India का आज का पूरा शेड्यूल
होटल के बाहर टीम इंडिया के स्वागत के लिए ढोल बजाए गए। बस से उतरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ढोल की ताल पर डांस करना शुरू कर दिया था, इसके बाद सूर्या को देखकर रोहित शर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी डांस करना शुरू कर दिया था।