TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

38 साल की उम्र में रोहित शर्मा का धांसू शतक, ठोका विश्व कप 2027 के लिए दावा

Rohit Sharma Century In Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 26 दिसंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई की ओर से इस मैच में हिस्सा लेते हुए रोहित शर्मा ने धांसू शतकीय पारी खेल दी. रोहित ने इस दौरान गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में शॉट मारते हुए

Rohit Sharma century: 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित ने धांसू शतकीय पारी खेलकर धमाल मचा दिया. वनडे विश्व कप 2027 के लिए रोहित ने बड़ा दावा ठोक दिया है. उन्होंने वनडे को टी-20 बनाया और तूफानी शतक से विरोधी टीम को खूब परेशान किया. अब रोहित की पारी चर्चा में आ गई है. रोहित ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतक जमाया था.

रोहित शर्मा ने ठोका धांसू शतक

रोहित शर्मा ने केवल 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 8 चौके के अलावा 8 छक्के भी जड़े. रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी से फैंस का दिल जता. सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस मौजूद हैं. रोहित ने अपने फैंस को शतक के जरिए बड़ा तोहफा दे दिया है. रोहित ने इस मैच में कुल 94 गेंदों में 155 रनों की पारी खेली. उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के अपने नाम किए. रोहित ने वनडे विश्व कप 2027 से पहले अपना दावा मजबूत कर लिया है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वनडे सीरीज में अपने बल्ले का दमखम दिखाया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस क्रिकेटर को बताया एशेज में इंग्लिश टीम का विलेन, कहा- ‘जो रूट जैसा टैलेंट है लेकिन…’

---विज्ञापन---

विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक

वहीं, विराट कोहली ने भी आंध्र प्रदेश के खिलाफ धांसू शतक जड़ दिया है. उन्होंने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. कोहली इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली थी. अब एक बार फिर उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में कमाल किया है. कोहली ने इस मैच में अपने 16 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वह सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित को लेकर इतना क्रेज! जयपुर के स्टेडियम में भारी भीड़, स्टैंड्स से फैंस ने लगाया ये नारा


Topics:

---विज्ञापन---