Rohit Sharma Kiss Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले दिग्गज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खराब रिश्ते के बारे में खबरें चलने लगी थी। सीजन 17 के दौरान रोहित फैंस ने पांड्या को जमकर ट्रोल किया। मैदान पर भी उन्हें बहुत ज्यादा बू किया गया था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी साथ में टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आए। टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बाद हिटमैन ने पांड्या को मैदान पर किस किया था। जिसके बारे में अब रोहित शर्मा ने पहली बार खुलकर बोला है।
Rohit Sharma पांड्या के साथ रिश्ते पर बोले
टी20 विश्व कप 2024 के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके हार्दिक पांड्या ने टीम को ट्रॉफी दिलाई। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पांड्या दोनों बेहद इमोशनल नजर आए। उसी इमोशन में हिटमैन ने पांड्या को किस किया था। उस समय उसको लेकर बड़ी चर्चा हुई थी। अब उसको लेकर जिओहॉटस्टार के इंटरव्यू में हिटमैन ने कहा, ‘वो एक बेहद इमोशनल पल था। हार्दिक मेरा मुख्य खिलाड़ी है। उसने मेरे और टीम के लिए मैदान पर काम करके दिया, वरना आज भी सब खाली हाथ ही बैठे होते।’
---विज्ञापन---
पांड्या बन गए टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर
आईपीएल 2024 तक हार्दिक पांड्या जमकर आलोचना का शिकार हो रहे थे। उसके बाद तो उनका कद टीम इंडिया में और बढ़ गया। भले ही पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने से चूक गए, लेकिन वो आज सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। टी20 विश्व कप 2024 के बाद पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जहां पर भी टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि इन दोनों टूर्नामेंट के बाद पांड्या और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हो गए हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: श्रीलंका को मिला एक और युवा सुपरस्टार, WTC 2025-27 में बल्ले से मचा रहा धमाल