TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिलेगा भारत सरकार से बड़ा अवॉर्ड, राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित

Rohit Sharma Harmanpreet Kaur: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को भारत सरकार से बड़ा अवॉर्ड मिलने जा रहा है, जिसकी घोषणा भी हो चुकी है. रोहित ने भारत को 2 आईसीसी खिताब जिताया है, जबकि हरमन ने भारत को पिछले साल वनडे विश्व कप अपनी कप्तानी में जिताया था.

रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर

Rohit Sharma And Harmanpreet Kaur: भारत को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा और महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत को अपनी कप्तानी में चौंपियन बनाने वाली हरनमनप्रीत कौर को भारत सरकार से पद्म श्री अवॉर्ड मिलने वाला है. 25 जनवरी को रोहित और हरमन के नाम पर मुहर लग गई है.

भारत सरकार ने की लिस्ट जारी

भारतीय सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार के लिए 131 हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें खेल जगत से कुल 9 खिलाड़ियों को चुना गया है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी नाम शामिल है. इसके अलावा खेल जगत से पद्म श्री के लिए चुने गए नामों में सविता पूनिया, के पजनीवेल, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार और जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली का नाम शामिल है. वहीं, पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, सुपरस्टार खिलाड़ी को किया बाहर

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी

रोहित शर्मा ने टेस्ट वनडे और टी-20 में भारत के लिए शानदार कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भी जगह बनाई थी, वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भी भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को धोनी के करीबी से मिली ‘वॉर्निंग’, इस खिलाड़ी को बाहर करना पड़ेगा भारी!

फॉर्मेटमैचजीतेहारेटाई/रद्द/ड्रॉजीत का प्रतिशत (%)
टेस्ट (Test)24129350.00%
वनडे (ODI)564212275.00%
टी-20 (T20I)624912179.03%
कुल (Total)14210333672.54%

हरमनप्रीत कौर का ऐसा है रिकॉर्ड

फॉर्मेटमैचजीतेहारेटाई/रद्दजीत का प्रतिशत (%)
महिला टेस्ट3300100%
महिला वनडे (ODI)4831161~64.5%
महिला टी-20 (T20I)12979455~61.2%
कुल (Total)180113616~62.7%


Topics:

---विज्ञापन---