Robin Uthappa on Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ कोच गौतम गंभीर के रिश्तों को लेकर कई तरह की बाते में मीडिया में होती है. अब गंभीर की पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स में उनके साथी रहे रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठाए हैं. रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया के कोच को रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंट्रीब्यूशन को स्वीकार करते हुए नहीं सुना. इस कमेंट से भारत के हेड कोच और Ro-Ko के बीच मनमुटाव को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं.
Ro-Ko की तारीफ नहीं की
रोहित शर्मा ने 3 मैचों की सीरीज में 2 हाफ सेंचुरी लगाई, जबकि कोहली ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया. मेन इन ब्लू ने प्रोटियाज को 2-1 से हराया, और कोहली को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. जहां उथप्पा ने कहा कि कोहली और रोहित ने बेहतरीन परफॉर्मेंस से अपने क्रिटिक्स को चुप करा दिया, वहीं वो ये देखकर हैरान थे कि सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने अपने पुराने भारतीय टीम के साथियों की तारीफ नहीं की.
---विज्ञापन---
हैरान हैं उथप्पा
उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे जो बात हैरान करने वाली लगी, वह ये थी कि उस सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मैंने गौतम को रोहित या विराट में से किसी को भी क्रेडिट देते हुए नहीं देखा. ये 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और हमें दिखाया है कि वो कितने अच्छे हैं और कितने अच्छे हो सकते हैं. उन्होंने सभी तरह के शक को खत्म कर दिया और उन सभी लोगों को चुप करा दिया जो ये कहते थे कि जब वो सही फॉर्म में होंगे तो वो भारत के लिए क्या कर सकते हैं और क्या करेंगे. ये अजीब लगा."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- सेम सेम बट डिफरेंट! 56 नंबर की जर्सी पर बाबर आजम और मिचेल स्टार्क का दावा, सिडनी सिक्सर्स टीम ने ऐसे किया डैमेज कंट्रोल
कोच बनने के बाद से ही चर्चा
साल 2024 के बीच में हेड कोच का पद संभालने के बाद से ही गंभीर के भारतीय टीम के सीनियर क्रिकेटर्स के साथ रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके कार्यकाल के दौरान, रविचंद्रन अश्विन ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, जबकि कोहली और रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रोहित और कोहली के फैंस भी गंभीर को विलेन की तरह ट्रीट करते हैं.
जनवरी में दिखेगा Ro-Ko का एक्शन
कोहली और रोहित ने इस साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी खेली थी, और ऐसा लग रहा था कि वे जून-अगस्त में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अहम रोल निभाएंगे. हालांकि, आईपीएल के दौरान सबसे लंबे फॉर्मेट से उनके संन्यास ने बीसीसीआई को जल्द ही अपने प्लान को बदलने पर मजबूर कर दिया था. आइकॉनिक रो-को (Ro-Ko) जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान भारत के लिए एक्शन में वापसी करेगी. पहला वनडे 11 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में खेला जाएगा.