TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

‘मैं भी खेल रहा हूं भाई’, Rishabh Pant का यह फनी वीडियो मिस तो नहीं किया? रोक नहीं पाएंगे हंसी

Risahbh Pant IND vs ENG: ऋषभ पंत का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन पंत अपने बर्ताव के चलते कैमरे में कई बार कैद हुए।

Rishabh Pant
Rishabh Pant IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की कुल बढ़त 96 रनों की हो चुकी है। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 90 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर काफी कुछ घटा। ऋषभ पंत अपने बर्ताव को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। पंत अंपायर से भिड़ते हुए नजर आए, तो कभी उनका माजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कीपिंग करते हुए जडेजा से मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

पंत का माजाकिया अंदाज

दरअसल, रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे बेन डकेट। जड्डू की एक गेंद पर डकेट ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए। जडेजा की गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर थी, जिसके चलते पंत को गेंद पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बॉल को पकड़ने में तो पंत सफल रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर किसी की हंसी छूट पड़ी। पंत ने जडेजा से कहा, "मैं भी खेल रहा हूं भाई। अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना।"

अंपायर से भी भिड़े उपकप्तान

इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार चौका जमाया। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान पंत अंपायर के पास गेंद को बदलने की गुजारिश लेकर पहुंचे। अंपायर ने बॉल को चेक किया और अभी खेलने लायक बताया। बस इसके बाद पंत बुरी तरह से बिफर गए और अंपायर से बहस करने लगे। अपनी बात ना माने जाने की वजह से पंत ने गुस्से में आकर अंपायर के सामने ही गेंद को जमीन पर पटक दिया और कुछ कहते हुए पीछे की तरफ मुड़ गए। पंत का यह बर्ताव देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी शोर मचाते हुए नजर आए।


Topics:

---विज्ञापन---