ICC Champions Trophy 2025: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस देश में 19 फरवरी से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट को लेकर अभी से भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।
आईसीसी रिव्यू में पोंटिंग ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होने की संभावना है। रोहित शर्मा और पैट कमिंस की अगुवाई में भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन आईसीसी फाइनल में से दो में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से एक ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों टीमों सभी फॉर्मेट में इस समय दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक हैं। यही कारण है कि पोंटिंग को लगता है कि एक और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल हमारा इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी और भारत-पाक मैच को लेकर कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? रोहित शर्मा ने दिया जवाब
हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ीं दोनों टीमें
हाल ही में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसे कंगारू टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। पोंटिंग ने कहा, 'इस समय दोनों देशों के खिलाड़ियों की क्वालिटी के बारे में सोचें और पिछले कुछ सालों के इतिहास पर नजर डालें, तो पाएंगे कि जब भी फाइनल और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट हुए हैं तो निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद रहे हैं।'
'पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा'
पोंटिंग ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों में से एक के रूप में चुना है। उनके मुताबिक, टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में 'मेन इन ग्रीन' को घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'इस समय जो दूसरी टीम वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है, वो है पाकिस्तान। पिछले कुछ समय से उनका वनडे क्रिकेट बेहतरीन रहा है।'
यह भी पढ़ें: Naman Awards: सचिन तेंदुलकर ने लहराया परचम, BCCI से मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड