WPL 2024 RCB vs UPW:महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का दूसरा मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु में ही खेला जा रहा है। इस मुकाबले में होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने चुनौती है यूपी वॉरियर्स की। आरसीबी की कमान संभाल रही हैं महिला स्टार स्मृति मंधाना और दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स की कप्तानी है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली के हाथों में। इस मैच से पहले यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी। इस मैच में आरसीबी के लिए चार खिलाड़ी डेब्यू करती दिखेंगी।
कौन सी 4 खिलाड़ी करेंगी डेब्यू?
आरसीबी की टीम पिछले सीजन खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी। टीम ने सिर्फ दो मैच ही जीते थे। इसलिए अब यह टीम नई स्ट्रेटजी के साथ काम करना चाहती है। टीम ने चार खिलाड़ियों को अपनी कैप दी है। यानी चार खिलाड़ी आरसीबी के लिए डेब्यू कर रही हैं। उनमें से नाम हैं सभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनिउक्स और सोभना आशा के। यूपी ने भी तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया।
स्मृति मंधाना का जोरदार स्वागत
आरसीबी की टीम मैदान पर उतरे और स्टेडियम अगर बेंगलुरु का चिन्नास्वामी होता है तो फैंस का जोश और उत्साह चरम पर होता है। ऐसा ही यहां देखने को मिला। स्मृति मंधाना पूरे भारत की चहेती क्रिकेटर हैं। वहीं जब आरसीबी की जर्सी उन्होंने पहनी तो उनका फैन बेस और ज्यादा बढ़ गया। यही कारण था कि टॉस के दौरान जब उनके बोलने की बारी आई तो उनका इस तरह फैंस ने शोर मचाकर जोरदार स्वागत किया कि उनकी आवाज दब गई। फैंस के नारों में बस गूंज थी अपनी चहेती क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम की।