TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2026: रेप केस में तेज गेंदबाज की बेल खारिज, RCB खेमे में हलचल

Rcb Star Anticipatory Bail Rejected: आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के खेमें में हलचल मच गई है. टीम के स्टार खिलाड़ी पर रेप का आरोप लगा था. अब कोर्ट ने इस खिलाड़ी को सीजन से पहले बड़ा झटका दिया है. स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभाई थी.

आरसीबी

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार खिलाड़ी की कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. स्टार गेंदबाज यश दयाल के ऊपर नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार करने का आरोप है. जयपुर की एक पीओसीएसओ अदालत ने अब स्टार गेंदबाज को झटका दे दिया है और अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के लिए ये बैड न्यूज है.

आरसीबी स्टार की बढ़ी मुश्किलें

जयपुर महानगर न्यायालय (पीओसीएसओ कोर्ट-3) की न्यायाधीश अलका बंसल के आदेश के मुताबिक, रिकॉर्ड में मौजूद सबूतों से यह साबित नहीं हुआ है कि यश दयाल को झूठा फंसाया गया है. ऐसे में कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी. स्टार खिलाड़ी यश दयाल ने साल 2025 में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेन भी किया है. उन्हें 5 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपने दल में रिटेन किया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 15 मैच खेलते हुए 13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं साल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 15 विकेट झटके थे.

---विज्ञापन---

स्टार खिलाड़ी के वकील ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले पर यश दयाल के वकील ने कहा कि उनकी मुलाकात लड़की से सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर हुई थी, कभी अकेले में दोनों नहीं मिले. लड़की ने खुद को बालिग बताया, आर्थिक परेशानी का हवाला देते हुए उनसे पैसे लिए और फिर और पैसे की मांग करती रही.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस क्रिकेटर को बताया एशेज में इंग्लिश टीम का विलेन, कहा- ‘जो रूट जैसा टैलेंट है लेकिन…’

IPL 2026 के लिए RCB की फुल स्क्वड

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बैथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव, जैकब डफी, जॉर्डन कॉक्स, सात्विक देसवाल, विकी ओस्टवाल, कनिष्क चौहान और विहान मल्होत्रा.

ये भी पढ़ें: रोहित को लेकर इतना क्रेज! जयपुर के स्टेडियम में भारी भीड़, स्टैंड्स से फैंस ने लगाया ये नारा


Topics:

---विज्ञापन---