TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रणजी ट्रॉफी में भी केएल राहुल की बत्ती गुल, CSK के बॉलर ने उड़ाई धज्जियां

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल ने 5 साल के बाद वापसी की है। रणजी में भी राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला है। सीएसके के गेंदबाज ने राहुल को आउट किया।

KL RAHUL
Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कर्नाटक की तरफ से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी खेल रहे हैं। राहुल की पूरे 5 साल बाद रणजी में वापसी हुई है। ऐसे में फैंस को केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन रणजी में कमबैक करने के साथ ही राहुल फ्लॉप साबित हुए। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज ने राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रणजी में भी राहुल हुए फ्लॉप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, इस सीरीज में उनका अच्छा रहा था। जिसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत मिली थी। अब केएल राहुल ने भी रणजी में वापसी की लेकिन हरियाणा के खिलाफ मैच पहली पारी में राहुल ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में केएल राहुल महज 26 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल को तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज ने आउट किया। ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की फिर होगी फजीहत, समय पर स्टेडियम तैयार करना ‘असंभव’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा रहा था प्रदर्शन

केएल राहुल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन किया। वह सीरीज में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने जो 5 मैच खेले, जिसमें राहुल के बल्ले से 276 रन निकले थे। सीरीज में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी की स्थिति बदलते रहे। शुरुआत में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने ओपनिंग की थी इसके रोहित की वापसी पर राहुल को फिर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कराई गई थी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या पुणे का मैदान है टीम इंडिया के लिए लकी? जानें क्या कहते हैं आंकड़े


Topics:

---विज्ञापन---