Ranji Trohpy 2024, 4 Ball 4 Wickets : रणजी ट्रॉफी डी ग्रुप में मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच इंदौर में कमाल का मैच खेला गया। इस मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए बड़ौदा को पारी और 52 रन से शिकस्त दी, लेकिन इस मैच में मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजोरिलिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। कुलवंत रणजी में यह कमाल करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। कुलवंत की इस बेतरीन गेंदबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने बड़ौदा को पारी और 52 रन से हराया। कुलवंत सिंह ने पारी में पांच विकेट हासिल किए और पूरे मैच में उन्होंने 7 विकेट झटके। कुलवंत सिंह की घातक गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुलवंत खेजोरिलिया ने किया कमास
इंदौर स्टेडियम में खेले गए मध्य प्रदेश और बड़ौदा के बीच इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश 454 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में 270 रन ही बना सकी। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कुलवंत खेजोरिलिया ने पहली पारी में 8.1 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद फॉलोऑन खेलने आई बड़ौदा की टीम के खिलाफ दूसरी पारी में कुलवंत खेजोरिलिया ने तूफान मचाते हुए 13.3 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट अपने नाम किए। इसमें से उन्होंने 4 विकेट लगातार चार गेंदों पर अपने नाम किए थे।
रणजी इतिहास में सिर्फ तीसरे गेंदबाज
कुलवंत खेजोरिलिया रणजी ट्रॉफी में यह कमाल करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। कुलवंत से पहले यह कारनामा शंकर सैनी ने 1988 में किया था। जिसके बाद 2018 में मोहम्मद मुधासिर 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले रणजी इतिहास के दूसरे गेंदबाज बने थे। अब कुलवंत इस लिस्ट में सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। जिन्होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर रणजी में तहलका मचा दिया है।
कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं कुलवंतIPL 2018 में कुलवंत खेजोरिलिया ने विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 3 मैच खेलते हुए 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने 2019 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपनी टीम में शामिल किया और सिर्फ 2 मैच में 1 विकेट हासिल किया था। उसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने कुलवंत को रिलीज कर दिया था।
फिर 2023 में कुलवंत कोलकाता टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि इस बार भी उन्हें सिर्फ 2 मैच ही खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा यह गेंदबाज 19 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 47 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024 : कोहली के शेर ने रणजी में किया कमाल, 4 गेंदों पर झटक लिए 4 विकेटये भी पढ़ें- IND vs ENG: केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर! क्या फिटनेस को लेकर छुपाया अपना सचये भी पढ़ें- U19 World Cup में हार के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, उदय सहारन समेत 4 को मिला खास तोहफा