TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

फाइनल में रजत पाटीदार का बड़ा धमाका, 202 के स्ट्राइक रेट से रन कूट अय्यर की टीम को पिलाया पानी

Rajat Patidar: रजत पाटीदार ने मुंबई के खिलाफ फाइनल मैच में तूफानी पारी खेली है। वह अपनी टीम के लिए वन मैन आर्मी साबित हुए।

Rajat Patidar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की ओर से रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। फाइनल मैच में पाटीदार का बड़ा धमाका देखने को मिला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर मुंबई टीम को अकेले ही पानी पिला दिया।

रजत पाटीदार का बड़ा धमाका

पाटीदार ने फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एमपी की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए। एमपी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने अपने विकेट जल्द ही खो दिए थे। लेकिन इसके बाद मोर्चा पाटीदार ने संभाला। उन्होंने 40 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान पाटीदार के बल्ले से 202.50 के स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 6 छक्के निकले। पाटीदार की पारी की बदौलत एमपी ने इस मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

मध्य प्रदेश ने बनाए 174 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हुए। अरपित गौड़ ने 3 और हर्षल गवाली ने 2 रन बनाए। इसके अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर एमपी ने 20 ओवर में 174/8 रन बनाए। मुबंई को खिताब जीतने के लिए अब 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे।

शार्दुल ठाकुर ने झटके 2 विकेट

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में मुंबई के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने एमपी के सलामी बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया। ठाकुर ने 41 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रॉयस्टन एच डायस ने 3 ओवर में 32 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं शिवम दुबे को 1 सफलता मिली।

शानदार फॉर्म में रजत पाटीदार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैचों में 61.14 की औसत के साथ 428 रनों को अपने नाम किया है। इस दौरान पाटीदार ने 32 चौके और 27 छक्के अपने नाम किए हैं। पाटीदार ने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। आईपीएल 2025 से पहले रजत ने हुंकार भर दी है। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला


Topics: