TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: जो विराट नहीं कर सके वो रजत पाटीदार ने कर दिखाया, दिग्गजों के क्लब में दर्ज हो गया नाम

Rajat Patidar: RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने डेब्यू कप्तानी सीजन में ही टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। वे अब एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

CricCrazyJohns
Rajat Patidar IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराकर 18 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। इस जीत के साथ ही नया इतिहास बन गया है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने डेब्यू कप्तानी सीजन में ही टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। वे अब उस दुर्लभ लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनमें कप्तानों ने अपने पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया। पाटीदार से पहले केवल तीन कप्तान ही ऐसा कारनामा कर पाए थे। इसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का है, जिन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया था। तब टीम ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। उनके बाद यह कारनामा साल 2013 में देखने को मिला, जब युवा रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया। टीम ने उस साल सीएसके को 23 रनों से हराकर खिताब जीता था। यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की जीत पर विजय माल्या का रिएक्शन वायरल, विराट के लिए कही बड़ी बात

हार्दिक भी कर चुके हैं यह कारनामा

यह कारनामा आखिरी बार स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीन साल पहले किया, जब उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था। और अब इस लिस्ट में रजत पाटीदार का नाम भी जुड़ गया है, जिनकी कप्तानी में आरसीबी ने 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीती है। इस पूरे सीजन में उनकी कप्तानी शानदार रही।

शानदार रही रजत की कप्तानी

उन्होंने कई मौके पर बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और अपनी सोच से टीम में संतुलन बनाए रखा। उनके फैसलों और रणनीतियों ने कई मुश्किल मैचों में टीम को जीत दिलाई। पाटीदार ने दिखा दिया कि अगर आत्मविश्वास, रणनीति और लीडरशिप में दम हो, तो अनुभव की कमी भी सफलता की राह में रुकावट नहीं बनती। यह भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद में खिताब जीतकर RCB ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी सिर्फ दूसरी टीम


Topics:

---विज्ञापन---