TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की मैच फिक्सिंग? 2 रन से करीबी हार पर मच गया बवाल

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा है। टीम पर यह आरोप एक विधायक ने लगाया है।

Rajasthan Royals
IPL 2025: रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ दो रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी थी। टीम एक समय जीत के काफी करीब पहुंच गई थी, लेकिन आखिर ओवर में एलएसजी के तेज गेंदबाज आवेश खान ने ऐसा नहीं होने दिया। टीम की इस करीबी हार के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमिटी के संयोजक और गंगानगर से विधायक जयदीप बिहानी ने राजस्थान पर निशाना साधते हुए मैच फिक्सिंग विवाद को जन्म दे दिया है। 'न्यूज18 राजस्थान' से बात करते हुए उन्होंने आईपीएल को लेकर कई सवाल उठाए हैं और पूछा है कि घरेलू मैदान पर टीम को आखिरी ओवर में इतने कम रन चाहिए थे, लेकिन फिर भी वे कैसे हार गए। उन्होंने कहा, 'राजस्थान में राज्य सरकार ने एड-हॉक कमिटी बनाई है, जिसे पांचवी बार बढ़ाया गया है। हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी टूर्नामेंट बिना किसी दिक्कत के हों। लेकिन फिर जैसे ही आईपीएल आया, जिला परिषद ने इसका कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही लेटर भेजा था, जिला परिषद को नहीं। उनके और राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिया गया बहाना यह है कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से समझौता ज्ञापन (MoU) नहीं है। अरे अगर एमओयू नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप हर मैच के लिए जिला परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं।' यह भी पढ़ें: पूरन की बादशाहत खत्म, अब इस खिलाड़ी के सिर की शोभा बढ़ रही ऑरेंज कैप, जानिए किसके पास पर्पल कैप

ऐसा था आखिरी ओवर का ड्रामा

मैच की बात करें तो राजस्थान को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट बाकी थे। एलएसजी के लिए आखिरी ओवर तेज गेंदबाज आवेश खान ने डाला। आवेश ने ओवर में शानदार यॉर्कर गेंदें फेंकी और सिर्फ 6 रन दिए, जिससे लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीत हासिल की। राजस्थान अब तक 8 मैचों में से सिर्फ दो में ही जीत सका है और इसकी वजह से वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। यह भी पढ़ें: घरेलू हिंसा में दोषी पाया गया पूर्व क्रिकेटर, कोर्ट ने सुनाया चार साल की सजा का फरमान


Topics:

---विज्ञापन---