PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पीएसएल के 10वें सीजन की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस सीजन कुल 34 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे। रावलपिंडी कुल 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें पहला क्वालिफायर मुकाबला भी शामिल है। वहीं, लाहौर में इस बार 13 मैच खेले जाएंगे।
🚨 OFFICIAL SCHEDULE OF PSL 2025 ANNOUNCED
---विज्ञापन---The tournament will be played from April 11 till May 18. The opening match in Rawalpindi, final in Lahore 🇵🇰♥️♥️ #PSL10 pic.twitter.com/5C0o4Vlq8A
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 28, 2025
---विज्ञापन---
PSL 2025 का शेड्यूल जारी
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट का रोमांच इस बार 11 अप्रैल से शुरू होगा और पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। ओपनिंग मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड की भिड़ंत लाहौर कलंदर्स के साथ होगी। पांच बार की चैंपियन कराची किंग्स अपने अभियान का आगाज 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मुकाबला 13 मई को खेला जाएगा। वहीं, पहला एलिमिनेटर 14 और दूसरा एलिमिनेटर मैच 16 मई को लाहौर में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले की मेजबानी भी लाहौर ही करेगा, जो 18 मई को खेला जाना है।
चार शहरों में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
पीएसएल 2025 की सभी मुकाबले इस बार चार शहरों में खेले जाएंगे। रावलपिंडी कुल 11 मैचों की मेजबानी करेगी, जिसमें पहला क्वालिफायर मैच शामिल होगा। वहीं, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच भी लाहौर में ही खेला जाएगा। मुल्तान और कराची में इस सीजन पांच-पांच मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में कुल तीन डबल हेडर मैच भी होंगे।
इस्लामाबाद यूनाइटेड डिफेंडिंग चैंपियन
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को फाइनल मुकाबले में हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था। फाइनल मैच में इमाद वसीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गेंद से पांच विकेट झटके थे। वहीं, बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों पर 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। मुल्तान की टीम ने साल 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मैच में टीम को लाहौर कलंदर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।