IPL 2026: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो चुका है. 24 दिसंबर को कई टीमें आमने सामने हुईं. पहले दिन बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. राजकोट में उत्तर प्रदेश और हैदराबाद आमने सामने थीं. इस मैच में सीएसके के 14 करोड़ी खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. इस खिलाड़ी को हाल ही में सीएसके ने उम्मीद से ज्यादा रकम देकर खरीदा है. अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा अल्टीमेटम दिया है.
सीएसके के 14 करोड़ी खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा
सीएसके ने 14.20 करोड़ में प्रशांत वीर को अपने दल का हिस्सा बनाया था. उन्होंने अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 47 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. इस तरह सीएसके के नए नवेले खिलाड़ी ने आगामी सीजन से पहले अपना जलवा बिखेरा है. प्रशांत वीर की शानदार गेंदबाजी के दमपर यूपी ने हैदराबाद को हराया, क्योंकि उन्होंने अहम समय पर यूपी के लिए विकेट निकाले.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस क्रिकेटर को बताया एशेज में इंग्लिश टीम का विलेन, कहा- ‘जो रूट जैसा टैलेंट है लेकिन…’
---विज्ञापन---
यूपी ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की ओर से अभिषेक गोस्वामी ने 81 गेंदों में 81 रन बनाए, जबकि आर्यन जुयाल ने 96 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. वहीं ध्रुव जुरेल ने 61 गेंदों में 80 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने 48 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. इस तरह यूपी ने 50 ओवर में 324/5 रन बनाए थे.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 43 ओवर में 240 रनों पर सिमट गई. हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज तनमय अग्रवाल ने 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान राहुल सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा राहुल बुद्धी ने 64 गेंदों में 47 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम को हार का सामना करना पड़ा. यूपी ने 84 रनों से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: रोहित को लेकर इतना क्रेज! जयपुर के स्टेडियम में भारी भीड़, स्टैंड्स से फैंस ने लगाया ये नारा