TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट हासिल किए थे। ये 2 विकेट लेने के साथ ही पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। कमिंस अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियन कप्तान बन गए हैं।

पैट कमिंस
West Indies vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है। जिसमें दोनों टीमों की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है। 2 दिन के अंदर दोनों टीमें 1-1 बार ऑलआउट हो चुकी है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 190 रन पर सिमट गई थी। वहीं दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाने के साथ ही इतिहास रच दिया।

पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही अब पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज रिची बेनाउड को पछाड़ दिया है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 138 विकेट दर्ज थे। वहीं पैट कमिंस के नाम अब 139* विकेट हो गए हैं। इसके अलावा कमिंस बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान बने हुए हैं, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 187 विकेट चटकाए थे।

दूसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल

दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 190 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और वेबस्टर ने 2-2-2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एकबार फिर से खराब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एकबार फिर से निराश किया। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 4 झटके सैम कोंस्टास 5 रन, उस्मान ख्वाजा 15 रन, कैमरून ग्रीन 15 रन और जोश इंगलिस 12 रन के रूप में लगे थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 82 रन की बढ़त हो गई है और ट्रैविस हेड 13 रन, ब्यू वेबस्टर 19 रन बनाकर नाबाद हैं। ये भी पढ़ें:- WI vs AUS: 2 दिन के अंदर गिर गए 24 विकेट, दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर


Topics:

---विज्ञापन---