Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में आज से खेलों का आगाज होने जा रहा है। पहले दिन भारत 7 खेलों में अपनी चुनौती पेश करता हुआ नजर आएगा। शुरुआत बैडमिंटन की स्पर्धा से होगी। जहां, शिवराजन सोलाईमलाई, नित्या, सिवन, थुलिसमिति मुरुगेसन, कुमार नितेश, एलवाई सुहास, पलक कोहली, मनदीप कौर, मानसी जोशी और सुकांत कदम अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे। वहीं, टोक्यो पैरालंपिक-2020 के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह पुरुषों की रिकर्व रैंकिंग राउंड और सरिता व शीतल देवी की जोड़ी महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में खेलती हुई नजर आएगी।
इसके अलावा तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, शूटिंग, ताइक्वांडो, साइकिलिंग और तीरंदाजी में भी भारतीय एथलीट्स मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और अंक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करेगा। भारत ने इस बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है।
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक का उसैन बोल्ट! लगातार जीते 5 गोल्ड, गर्लफ्रेंड को गोली मार उतारा मौत के घाट