Paris Olympics 2024: स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष सिंगल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। ऐसा करके वे इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस प्लेयर बन गए हैं।
मैच के आखिरी 2 घंटे बने निर्णायक
जानकारी के अनुसार इस सर्बियाई टेनिस स्टार ने स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज को हराकर ओलंपिक में गोल्ड अपने नाम किया है। बता दें ये इस ओलंपिक में उनका पहला स्वर्ण पदक है। नोवाक जोकोविच ने पुरुष सिंगल मैच के फाइनल में अल्काराज को करारी शिकस्त दी। मैच रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 2:50 घंटे के इस मैच में 7-6, 7-6 से जीत हासिल की है।
नोवाक जोकोविच के नाम हैं 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल
इससे पहले नोवाक जोकोविच ने 2008 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। आंकड़ों के अनुसार इससे नोवाक 1908 के बाद से टेनिस में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें फिलहाल नोवाक इस समय दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 22 मई 1987 को सर्बिया में हुआ था। वह 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलवा उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल हैं।