TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Paris Olympics 2024: हॉकी टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 नए खिलाड़ियों को मिली जगह

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए आज हॉकी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। एक बार फिर से हरमनप्रीत सिंह टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जबकि खिलाड़ी ओलंपिक में अपना डेब्यू करेंगे।

india hockey team
Paris Olympics 2024: जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए आज 16 सदस्यीय हॉकी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस बार ओलंपिक में 5 नए खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं। टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से हरमनप्रीत सिंह करते हुए दिखाई देंगे। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। जबकि इसका समापन 11 अगस्त को होगा।

पेरिस ओलंपिक के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), हार्दिक सिंह (उपकप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), मनप्रीत सिंह (मिडफील्डर), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, सुमित और संजय, राज कुमार पाल, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह और गुरजंत सिंह। एक्सट्रा खिलाड़ी- गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और डिफेंडर जुगराज सिंह। ये भी पढ़ें:- UP का ये अफसर बना दुनिया का नंबर-1 शटलर, संघर्ष जान आप भी रह जाएंगे दंग

ये 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

1. जरमनप्रीत सिंह 2. संजय 3. राज कुमार पाल 4. अभिषेक 5. सुखजीत सिंह टीम इंडिया के कोच ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को चुनना काफी कठिन था, क्योंकि हमारे पास प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि जितने भी खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है वो सब पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस बार टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

पेरिस ओलंपिक में भारत के मैच

पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया को पूल-बी में रखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष चार टीमों में जगह बनानी होगी। भारत बनाम बेल्जियम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत बनाम अर्जेंटीना भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम आयरलैंड ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बारिश के चलते सेमीफाइनल होते हैं रद्द, तो किन टीमों को होगा फायदा; समझें समीकरण ये भी पढ़ें:- Video: भारत या इंग्लैंड, किसकी प्लेइंग-11 ज्यादा दमदार? देखें आंकड़े


Topics:

---विज्ञापन---