TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Paris Olympics: चौथे दिन भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी जीत सकता है पदक? यहां देखें आज का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 में दूसरे दिन भारतीय एथलीट मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर टूर्नामेंट में भारत का खाता खोला, लेकिन तीसरे दिन भारत की झोली पूरी तरह से खाली रही। भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता फाइनल मैच में हारकर बाहर हो गए।

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 में तीसरा दिन भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा। इस दिन रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता ने अपना फाइनल मैच गंवा दिया। वहीं, तीरंदाजी में भी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही। हालांकि, टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के लिए पदक जीतने वाली मनु भाकर ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। मनु भाकर आज सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में खेलने उतरेंगी तो उनसे फिर से मेडल की आस होगी। इसके अलावा आज हॉकी टीम का मैच आयरलैंड से खेला जाएगा। हॉकी टीम ने कल अर्जेंटीना के खिलाफ उम्मीद से विपरीत प्रदर्शन किया और हारा हुआ मैच अंतिम समय में ड्रा खेला। निशानेबाजी और हॉकी के अलावा भी भारतीय एथलीट्स आज कई खेल स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। यहां देखिए ओलंपिक में आज भारत का पूरा शेड्यूल:- 
खेल  स्पर्धा  समय  खिलाड़ी
निशानेबाजी ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन दोपहर 12:30 बजे पृथ्वीराज तोंडइमन
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन दोपहर 12:30 बजे श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच दोपहर 1 बजे मनु भाकर और सरबजोत सिंह
हॉकी पुरुष पूल बी मैच शाम 4:45 बजे भारत बनाम आयरलैंड
तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड शाम 5:15 बजे अंकिता भकत
महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड शाम 5:30 बजे भजन कौर
पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड रात 10:45 बजे धीरज बोम्मादेवरा
बैडमिंटन पुरुष युगल (ग्रुप चरण) शाम 5:30 बजे सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
महिला युगल (ग्रुप चरण) शाम 6:20 बजे अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो
मुक्केबाजी पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 शाम 7:15 बजे अमित पंघाल
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 रात 9:25 बजे जैस्मीन लेम्बोरिया
  महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 रात 1:20 बजे (31 जुलाई) प्रीति पवार
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत के दम पर चीन के शूटर ने जीते 2 गोल्ड मेडल, आस्तीन में छुपा है कोड वर्ड  ये भी पढ़ें: IND vs SL: इन खिलाड़ियों को भारत का ‘रसेल’ बनाना चाहते हैं हेड कोच गौतम गंभीर, शुरू की तैयारी


Topics:

---विज्ञापन---