Pakistan vs West Indies 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है। दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब देखने को मिली और वेस्टइंडीज की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
120 रन से जीता मैच
मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। जबकि इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में महज 133 रन पर ढेर हो गई थी। जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 120 रन से मैच को जीत लिया।
ये भी पढ़ें:- ‘अगर सेलेक्टर्स कहते हैं, तो मैं बाहर…’ रिटायरमेंट को तैयार धाकड़ सलामी बल्लेबाज
दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 25 और कामरान गुलाम ने 19 रन बनाए थे। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए जोमेल वार्रिकान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं केविन सिंक्लेयर ने 3 और गुडाकेश मोती ने 2 विकेट हासिल किए थे।
34 साल बाद हासिल की जीत
जहां पहले मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया तो वहीं दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने मेजबान को 120 रन से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने 34 साल के बाद जीत हासिल की है।