TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC का बड़ा एक्शन! मैच के दौरान इस हरकत की दी कड़ी सजा

Fakhar Zaman: पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान के खिलाफ ICC ने बड़ा एक्शन लिया है. फखर ने हाल ही में खत्म हुई टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में एक अपील पर अंपायर के फैसले को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. आईसीसी ने उनपर आचार संहिता उल्लंघन के लिए मोटा जुर्माना भी ठोका है.

Fakhar Zaman

Pakistan Batter Fakhar Zaman Fined: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में घर पर हुई टी20 ट्राई-सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के बाद टीम के आक्रामक बल्लेबाज फखर जमान को एक गलत हरकत करना भारी पड़ गया. ICC ने फखर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते उनपर तगड़ा जुर्माना भी ठोका है.

फखर जमान को क्यों मिली सजा?

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी. पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर फखर ने दसुन शनाका का एक बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे पक्का करने के लिए थर्ड अंपायर को भेज दिया. रिप्ले में पता चला कि गेंद कैच लेते वक्त जमीन को छू गई थी, इसलिए थर्ड अंपायर ने शनाका को नॉट आउट दे दिया.

---विज्ञापन---

इस फैसले से फखर काफी नाराज दिखे और उन्होंने फील्ड अंपायर से अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद ओवर की अगली ही गेंद पर जब शनाका बोल्ड हुए तो फखर फिर से थर्ड अंपायर की ओर दोनों हाथ उठाकर इशारा करते हुए अपना गुस्सा दिखाते दिखे. इसी हरकत के कारण ICC उन्हें कड़ी सजा दी है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- AUS vs ENG: विल जैक्स ने उड़कर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान!

ICC ने सुनाई कड़ी सजा

आईसीसी ने फखर जमान पर आचार संहिता के नियम 2.8 (लेवल-1) के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसके तहत उनकी मैच फीस का 10% काटा गया. इसके अलावा, उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिया गया. पिछले 24 महीनों में ये उनका पहला अपराध है. फखर ने भी आईसीसी का फैसला मान लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- क्या कप्तान शुभमन गिल ही हो जाएंगे वनडे टीम से बाहर? आर अश्विन ने एक वायरल वीडियो ने मचाई खलबली 


Topics:

---विज्ञापन---