Shadab Khan Catch PAK vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज में रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में सामने आया। इस मैच में पाकिस्तान के प्लेयर शादाब खान ने बेहतरीन अद्भुत फील्डिंग का नजारा पेश किया।
ये नजारा 15 वें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के पिछले मैच के हीरो मार्क चैपमैन 8 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इतने में इफ्तिखार अहमद ने पांचवीं गेंद डाली तो चैपमैन विकेट छोड़ते हुए लेग साइड की ओर गए और जोर से बल्ला घुमाकर इसे डीप मिडविकेट की ओर से ठोकना चाहा, लेकिन यहां खड़े फील्डर शादाब खानअपनी बाईं ओर दौड़ते गए और चीते की तरह छलांग लगाकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। पल भर में पकड़े गए इस असंभव कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
पाकिस्तान को 4 रन से मिली हार
हालांकि शादाब बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके और वे 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान को इस मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना सकी। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर खराब प्रदर्शन करते हुए 5 रन बनाकर आउट हो गए। इफ्तिखार अहमद 23, इमाद वसीम 22, सईम अयूब 20, उस्मान खान 16 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि फखर जमां ने फाइटिंग स्पिरिट दिखाते हुए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 61 रन जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6: रजत पाटीदार ने मयंक को जमकर तोड़ा, आपने देखे ये गगनचुंबी छक्के?