TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: हार के बाद रिजवान का बड़ा बयान, बाबर आजम को भी लपेटा!

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान सामने आया है।

mohammad rizwan
Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक बन रहा है। यहां तक की मेजबान टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने फैंस को काफी निराश किया। वहीं, हार के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी काफी निराश दिखे और उन्होंने कहीं न कहीं हार का कारण बताते हुए बाबर आजम को भी लपेटा।

रिजवान ने बताया हार का कारण

न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया कि "उन्होंने अच्छा टारगेट बनाया, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आस-पास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा। हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया।" ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: जीत नहीं हार में अहम रोल निभाते हैं बाबर आजम! फैंस ने जमकर लगाई क्लास आगे रिजवान ने कहा कि "अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया। हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हमने दो बार गति खो दी थी, एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

पाकिस्तान को दोनों मैचों में जीत जरुरी

पहले मैच में हार के बाद अब पाकिस्तान की टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यहां से एक और हार मेजबान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है। पाकिस्तान का अगला मैच 23 फरवरी को टीम इंडिया के साथ होगा। उसके बाद 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान अपना तीसरा मैच खेलेगा। ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार ने टीम इंडिया को पहुंचाया फायदा, सेमीफाइनल की राह हो गई आसान


Topics:

---विज्ञापन---