TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम का बड़ा कारनामा, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Babar Azam: ट्राई सीरीज के फाइनल में बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। इस दौरान हालांकि उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Babar Azam: कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में बाबर आजम ने इतिहास बना दिया है। बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

विराट कोहली इस लिस्ट में इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर

विराट कोहली ने 136 पारियों में 6000 वनडे रन पूरे किए किए थे। वहीं, केन विलियमसन और डेविड वार्नर इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 139 पारियों में ये कारनामा किया था।  

बने ये कारनामा करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज

बाबर 6,000 एकदिवसीय रन बनाने वाले 11वें पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। इसी के साथ वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाजों की लिस्ट बन गए हैं। इंजमाम-उल-हक 11,701 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके बाद मोहम्मद यूसुफ (9,554 रन) और सईद अनवर (8,824 रन) हैं। बाबर के नाम पहले से ही सबसे तेज 5,000 एकदिवसीय रन बनाने का रिकार्ड है, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 97 पारियों में हासिल की थी। सबसे तेज 6000 एकदिवसीय रन
खिलाड़ी टीम पारी
बाबर आज़म पाकिस्तान 123
हाशिम अमला दक्षिण अफ़्रीका 123
विराट कोहली भारत 136
केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 139
डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 139
6,000 रन के अलावा, बाबर अब सईद अनवर के पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल एक शतक दूर हैं। अनवर के नाम 20 शतकों का रिकॉर्ड है, जबकि बाबर के नाम 19 शतक हैं। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे शतक
बल्लेबाज शतक
सईद अनवर 20 शतक
बाबर आजम 19 शतक
मोहम्मद यूसुफ 15 शतक
फखर जमान 11 शतक
मोहम्मद हफीज 11 शतक
 


Topics:

---विज्ञापन---