PWL 2026 Auction: प्रो रेसलिंग लीग 2026 के ऑक्शन का आयोजन 3 जनवरी को हुआ. भारत के इस रेसलिंग लीग की 6 साल के लंबे इंतजार बाद वापसी हो रही है. ऑक्शन में खूब बवाल हुआ और टीमों ने अलग-अलग प्लेयर्स पर लाखों की बोली लगाई. जापान की युई सुसाकी सबसे महंगी प्लेयर बनीं, जिन्हें हरियाणा थंडर्स ने 60 लाख रूपये की भारी राशि देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ऑक्शन में कई सारे प्लेयर्स की किस्मत चमकी और वो मालामाल हुए.
PWL ऑक्शन में प्लेयर्स पर बरसा 'छप्परफाड़' पैसा
युई सुसाकी PWL ऑक्शन की सबसे महंगी प्लेयर रहीं. बता दें कि मेंस सेक्शन से पोलैंड के रॉबर्ट बारन पर खूब पैसा बरसा. उन्हें महाराष्ट्र केसरी ने 55 लाख रूपये देकर अपनी टीम में जोड़ा. PWL ऑक्शन में रेसलर्स को चार कैटेगरी (A+, A, B और C) में बांटा गया. वुमेंस कैटेगरी A+ में सुसाकी के अलावा अंतिम पंघाल भी टीमों की पसंद रहीं. उन्हें 52 लाख रूपये में यूपी डॉमिनेटर्स ने टीम में शामिल किया.
---विज्ञापन---
मेंस डिवीजन में A कैटेगरी के सुजीत कलकाल को दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने 52 लाख रूपये में खरीदा और वुमेंस कैटेगरी में 27 लाख रूपये में अनास्तासिया अल्पाएवा को भी टीम में शामिल किया. 2024 के ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अमन सहरावत को मुंबई दंगल ने 51 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- भारत का पूर्व कोच विदेश में लड़ रहा कैंसर से जंग, इलाज के लिए बेटी ने मांगी मदद
PWL 2026 में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट
- हरियाणा थंडर्स
- महाराष्ट्र केसरी
- यूपी डॉमिनेटर्स
- टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल
- पंजाब रॉयल्स
- दिल्ली दंगल वॉरियर्स
कब से शुरू होगा PWL 2026?
प्रो रेसलिंग लीग 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के सभी मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेलने जाने वाले हैं. 1 फरवरी 2026 तक ये टूर्नामेंट चलेगा. छह साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर दोबारा PWL की शुरुआत की गई है. उम्मीद है कि इस बार सीजन बेहद सफल साबित होगा.
किन-किन टीमों ने जीता है PWL का खिताब?
- मुंबई गरुड़ा (2015)
- NCR पंजाब रॉयल्स (2017)
- NCR पंजाब रॉयल्स (2018)
- हरियाणा हैमर्स (2019)
ये भी पढ़ें:- फीफा को मिली 15 करोड़ टिकटों की डिमांड, जानिए कितनी कीमत चुकाकर आप स्टेडियम में देख सकेंगे एक मैच