Hong Kong Open 2025: ली निंग हांग कांग ओपन 2025 फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। फाइनल में उनका सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से हुआ। पहले ग्राउंड में भारतीय खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा लेकिन अगले दो गेम में चीजें पलट गई। चीनी जोड़ी ने जीत के साथ टाइटल अपने नाम किया।
इस साल सात्विक-चिराग ने पहली बार खेला फाइनल
हांग कांग ओपन 2025 के मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने चेन चेंग-कुआन और लीन बिंग-वेई को हराया। इसी के साथ दोनों ने फाइनल में जगह बना ली। दोनों के लिए ये काफी बड़ी बात थी, क्योंकि 2025 में वो पहली बार किसी प्रतियोगिता में इतनी आगे तक गए। फाइनल में दोनों की भिड़ंत लियांग वेई केंग और वांग चांग से हुई।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- मेसी के बाद Cristiano Ronaldo भी आएंगे भारत, जानिए कब, कहां और किस टीम के खिलाफ हो सकता है मैच
---विज्ञापन---
पहले गेम में बढ़त के बावजूद मिली हार
सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फाइनल में शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। पहले गेम में उन्होंने 21-19 की बढ़त के साथ जीत दर्ज कर ली। ऐसा लग रहा था कि उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा हो जाएगा लेकिन अगले दो राउंड में चीजें खराब हो गई। दूसरे गेम में लियांग और वांग ने 21-14 से जीत हासिल कर ली। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-एक राउंड अपने नाम कर लिया था। लियांग और वांग ने 21-17 से तीसरा गेम अपने पक्ष में किया और वो मैच जीत गए। इसी के साथ उन्हें गोल्ड मेडल मिला।
लियांग और वांग को मिला पहला टाइटल
चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग ने भारतीय डुओ को हराकर इस सीजन का पहला टाइटल अपने नाम कर लिया है। मई 2024 से चिराग-सात्विक फाइनल में जगह नहीं बना पा रहे थे और एक साल से ज्यादा इंतजार के बाद आखिर उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, दोनों को गोल्ड मेडल के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब वो सीजन में आने वाले टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लैम्बोरिया ने रचा इतिहास, जूलिया को हराकर जीता गोल्ड मेडल